Homeदेशबिहारराजनीति

जनता के टिकट पर बनियापुर विधानसभा सभा से चुनाव लड़ेंगे रवि प्रकाश कुशवाहा

बनियापुर(सारण)जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज होने के साथ ही अब प्रत्याशी भी खुलकर अपनी दावेदारी पेश करना शुरू कर दिए हैं।सारण जिले 115 बनियापुर विधानसभा सभा पर कई दिग्गज और युवा प्रत्याशी की नजर जमीं हुई हैं और वे गांव गांव में घूम कर अपने पक्ष में जनता को लुभाने में जुट गए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेस कर रविप्रकाश कुशवाहा ने चुनावी रण में कूदने का एलान कर दीगज्ज नेताओं को चौका दिया।

प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि मजबूती के साथ बनियापुर विधानसभा सभा में जनता के टिकट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ा कोई बाहुबली नहीं होता हैं।कुछ लोग जनता को भ्र्म में डालने के लिए बाहुबली कहते हैं, जबकि हकीकत में जिसकी संख्या अधिक होती वे बाहुबली होते हैं।

रवि प्रकाश ने कहा कि लगातर क्षेत्र के पिंडारा,रामधनाव पंचायत, दूरगौली, हरपुर कराह, जाजोली और शहाबुद्दीन भिट्टी सहित अन्य गांव का दौरा अपने पक्ष जनता को गोलबंद कर रहे हैं।इस दौरान जनता का समर्थन मिलने का भी दवा किया।इस मौके पर अशोक कुशवाहा, विजय प्रसाद, संजय कुमार, दिनेश कुशवाहा सहित सैकड़ो समर्थक शामिल रहे।