Homeबिहार

मौनिया बाबा मेला को लेकर नागा जी मठ की हुई बैठक

महराजगंज सिवान श्री महाबीर बड़ा आखाड़ा नागा जी के मठ की एक बैठक शनिवार की संध्या आखाड़ा के अध्यक्ष कमला प्रसाद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले वर्ष की आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिस पर सदस्यों ने अपनी सहमति जाहिर की। बैठक में मुख्य एजेंडा आखाड़ा के लाईसेन्सधारी के चयन के नाम पर चर्चा की गयी जिसमें सर्व सहमति से रामबाबू प्रसाद काजी बाजार का चयन किया गया। बैठक में प्रशासन द्वारा आखाड़ा के प्रति बरती जा रही उदासीनता के संबंध पर विचार विमर्श किया गया।

उक्त बैठक में सदस्यों ने अनुमंडल प्रशासन से नागा जी के मठ परिसर में जुलुस के दिन संध्या 4:00 बजे से और मेला के दिन महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग की। बैठक में आखाड़ा के उपाध्यक्ष मोहन कुमार पदमाकर, संयुक्त सचिव धर्मराज कसेरा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सोनी, छोटेलाल गुप्ता, रामबाबू प्रसाद, रामबाबू गुप्ता, सुनील कुमार कसेरा, ठाकुर प्रसाद कसेरा, सुरेश अनल, सोनु राजदान, राजु कुमार कसेरा, अभिषेक कुमार परदेशी, ठाकुर प्रसाद चौधरी, ऋषभ राज, राजा, मुन्ना कुमार, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, कृष्णा प्रसाद, शंकर प्रसाद श्रीवास्तव, चिलर मिस्री आदि सदस्य उपस्थित थे।