बिहार में बीएड की 37 हजार सीटों पर नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू
पटना:राज्य के सरकारी और निजी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन और कॉलेज च्वाइस की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। 14 विश्वविद्यालयों के सरकारी, अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में एनसीटीई से मान्यता प्राप्त 37 हजार सीटों पर नामांकन होगा। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी 29 जून तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को https://biharcetbed-lnmu.in वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा। सामान्य वर्ग के लिए 1000 रुपये, पिछड़ा वर्ग के लिए 750 रुपये और अनुसूचित जाति व महिलाओं के लिए 500 रुपये ऑनलाइन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद कॉलेज का चयन करना होगा। अभ्यर्थी कम से कम तीन और अधिकतम नौ कॉलेजों का चयन कर सकते हैं।

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 33 कॉलेज हैं, जिनमें 2850 सीटें हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में 57 कॉलेजों में 6150 सीटें हैं। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 12 कॉलेजों में 1250 सीटें हैं। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 15 कॉलेजों में 1500 सीटें हैं। केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में एक कॉलेज है, जिसमें 100 सीटें हैं।

