Homeदेशबिहारराजनीति

मोरा में भाजपा कार्यशाला सह प्रशिक्षण में एनडीए प्रत्याशी को जिताने का संकल्प

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मोरा बाजार स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा महाराजगंज विधानसभा कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जनार्दन सिंह सिगरीवाल शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में महराजगंज से एनडीए प्रत्याशी को बड़े अंतर से जिताने पर बल दिया तथा उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के उपब्धियों से जनता अवगत कराने का काम करेंगे।इसके बाद सभी लोगों ने एनडीए प्रत्याशी को जिताने के संकल्प लिया।

इस मौके पर जिला महामंत्री कालीचरण प्रजापति उर्फ दीपक आर्या,पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, विधानसभा प्रभारी जीतेन्द्र सिंह, संयोजक अवधेश कुमार पाण्डेय, विधानसभा विस्तारक आर्यन अग्निहोत्री,सुप्रिया जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।