Homeदेशबिहार

क्वारेंटाइन सेंटरों पर प्रवासियों को किसी तरह की परिशानी नहीं होगी जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ

जद यू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने किया मढौरा विधान सभा के नगरा क्वारेंटाइन का निरीक्षण

छपरा (सारण) आप स्थानीय प्रशासन का सहयोग करे । आपकी सेवा में प्रखड से जिला तक के प्रशासन दिन रात लगे हुए है।किसी प्रकार कमी आपको नहीं होने दिया जाएगा।यह बाते जिला जदयु अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू मढ़ौरा विधान सभा क्षेत्र के बीबी राम उच्च विधालय नगरा, मध्य विधालय अफौर सहित अन्य क्वांरेंटाइन केंद्र का निरीक्षण करते कही।प्रदेश सचिव शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी में आप क्या सारी दुनिया हलकान है।आप व्यवस्था का सहयोग करे हम स्थानीय स्तर पर जितना सहयोग की जरूरत होगी देंगे।उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले हमारे भाई सयम से काम ले डरे नहीं सहयोग करे हम मिलकर कोरोना पर विजय पाएंगे देश जीतेगा।मौके पर अध्यक्ष के साथ जद यु जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश भारती सादाबाद आलम मुन्ना एवम जदयू के पदधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल थे।