Homeक्राईमदेशबिहार

बैशाली में सेवानिवृत्त सूबेदार की पीट-पीटकर हत्या,मचा कोहराम

हाजीपुर(वैशाली)जिले के महुआ थाना क्षेत्र के रामपुर चन्द्रभान उर्फ डगरू पंचायत के परमानंदपुर बुजुर्ग गाँव में शराब की बिक्री करने वाले धंधेबाजों द्वारा पुलिस की मुखबिरी करने के आरोप में एक सेवानिवृत्त सुबेदार की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुसार शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने हेतू लगातार पुलिस की छापेमारी चल रही है।

जिसपर शराब के धंधेबाजों ने विगत 21 दिसंबर को सेवानिवृत्त सूबेदार 69 वर्षीय कामेश्वर झा को पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगा कर उनके घर पर चढकर पारंपरिक हथियारों से जमकर पिटाई की जहां बचाने आयी उनकी पत्नी को आताताईयों ने जमकर पीटा।

पिटाई के दौरान चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी।ग्रामीणों को आता देख वे सभी भाग खड़े हुए।स्थानीय लोगों के सहयोग से उक्त दंपतियों को अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।जहां से कामेश्वर झा की चिंताजनक स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया।वहीं पटना के पारस हॉस्पीटल में ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।उनकी मौत की खबर लगते ही गांव व घर में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलते ही महुआ इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा अपने दल-बल सहित मृतक सूबेदार के घर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की बावत विस्तृत जानकारी ली।इस संबंध में पुछे जाने पर उन्होंने बताया की जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है।वहीं मृत सुबेदार के शव को पोस्टमार्टम के उपरांत उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।उन्होंने बताया की इस मामले में पूर्व में ही 4-5 लोगों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।
रिपोर्ट सहनवज आता