Homeदेशबिहाररोजगार

PMEGP और PMFME योजनाओं पर समीक्षा बैठक, 15 तक ऋण वितरण के निर्देश

सीवान.:आज 3 अप्रैल 2025 को जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं PMEGP और PMFME को लेकर समीक्षा बैठक और ऋण वितरण शिविर आयोजित हुआ। बैठक में बैंकिंग उप समाहर्ता, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला अग्रणी प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, ऋण प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला संसाधन सेवी, बैंक अधिकारी और लाभुक मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र ने जिला पदाधिकारी का स्वागत किया।

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने बैठक का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी बैंकों को निर्देश दिया कि अब तक स्वीकृत सभी ऋण आवेदनों की राशि का भुगतान 15 अप्रैल 2025 तक हर हाल में पूरा किया जाए।जिला पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त लाभुकों के लंबित ऋण आवेदनों को भी जल्द स्वीकृत कर भुगतान करने का निर्देश दिया। अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों, बैंक प्रतिनिधियों और उद्यमियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।