Home

कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा को ‘ग्लोबल इंपावरमेंट अवॉर्ड 2021

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार, विट्टी गाॅशिप एसोसिएशन, भारतीय शोध फाउंडेशन तथा 25 राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के संयुक्त शैक्षणिक तत्वावधान में 17 दिवसीय ऑनलाइन ‘वैश्विक शांति एवं सतत विकास सम्मेलन 2021’ सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा बीज वक्ता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा ने कोविड-19 के संदर्भ में दुनियाँ को भारत के द्वारा किए जा रहे सहयोग को भारतीय संस्कृति का हिस्सा माना। कुलपति ने सैनिक व व्यापारिक सहयोग के अलावा सहायता व विचारों के व्यवहार को बढ़ावा देने की बात कही।भारत के पड़ोसी देशों के संबंध को उद्धृत करते हुए इन देशों के बीच ज्ञान व संस्कृति को समेकित कर बढ़ावा देने की अपेक्षा भी की।

कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा को सम्मेलन में अद्वितीय भूमिका के लिए सम्मेलन के ‘ग्लोबल इंपावरमेंट अवॉर्ड 2021’ के लिए चुना गया। कार्यक्रम के दौरान ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड’, लंदन, यूनाइटेड किंगडम ने उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए ‘सराहना सम्मान’ से सम्मानित किया।
प्रस्तुत शिखर सम्मेलन में भारत से ‘ग्लोबल कन्वीनर’, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के डॉ. असलम खान की भूमिका महत्वपूर्ण रही। शिखर सम्मेलन के 16वां लक्ष्य ‘शांति, न्याय एवं संस्थाएं’ का सत्र महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय को अधिकृत था। डाॅ. असलम खान मुख्य वक्ता के तौर पर शांति व न्याय के सिद्धांत पर प्रभावपूर्ण व्याख्यान प्रस्तुत किया। जिसमें प्लेटो की न्याय अवधारणा से लेकर आधुनिक न्याय की अवधारणाओं का गहन व्याख्या शामिल था। व्याखान से प्रतिनिधि, शोधार्थी एवं श्रोतागण भी लाभान्वित हुए। विश्वविद्यालय के गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर जुगल किशोर दाधीच ने ‘शांति शिक्षा’ विषय पर उपयोगी व्याख्यान दिया। गांधी एवं शांति अध्ययन विभाग सहायक प्रोफेसर डाॅ. अभय विक्रम सिंह समेत शोधार्थी वीरेंद्र कुमार गांधी, ऋषभ शुक्ला, जुगनू आरा , सरिता कुमारी, गुलशन कुमार, कुशांक कुमार, गजाला तबस्सुम, रवि कुमार, निलेश आनन्द समेत समाज कार्य विभाग के शोधार्थी अरुण दुबे, गौरव कुमार, राकेश रोशन, एवं राजनीति विज्ञान विभाग की शोधार्थी भावना शर्मा एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा आलिमा अनवर तथा अन्य सदस्यों ने शिखर सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति दी।
प्रस्तुत शिखर सम्मेलन में एशिया, अफ्रीका, यूरोप व अमेरिकी महाद्वीपों से लगभग 40 से अधिक देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विट्टी गाॅशिप एसोसिएशन की निदेशक डॉ. सुप्रिया पाठक ने किया। कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा को दो महत्वपूर्ण सम्मान मिलने से विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों में हर्ष का माहौल है। डॉ. असलम खान, डॉ.विजय शर्मा, डॉ. जुगल किशोर दाधीच, डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र समेत अनेक प्राध्यापकों एवं शोधार्थियों ने कुलपति को बधाई एवं शुभेच्छा संदेश भेंट की।