Homeदेशबिहारलापरवाही

नीलामपत्रवाद मामलों की समीक्षा, लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी

सिवान(बिहार)जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अपर समाहर्ता ने समाहरणालय सभागार में नीलामपत्रवाद मामलों की समीक्षा की। सभी नीलामपत्रवाद पदाधिकारियों के कोर्ट और निष्पादित मामलों की विस्तार से जांच हुई। जिन अधिकारियों ने तय लक्ष्य के अनुसार कोर्ट नहीं किया या मामलों का निपटारा नहीं किया, उनके खिलाफ सख्त नाराजगी जताई गई। अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि सभी नीलामपत्रवाद पदाधिकारी नियमित रूप से कोर्ट करें। नोटिस का विधिवत तामिला कराएं। नियमानुसार बॉडी वारंट और डिस्ट्रेस वारंट जारी करें। संबंधित बैंक अधिकारियों को बकाया राशि वसूलने में हरसंभव सहायता दें।

बैठक में सभी बैंक समन्वयकों को निर्देश दिया गया कि लंबित नीलामपत्रवाद मामलों के निपटारे में नीलामपत्र पदाधिकारियों को पूरा सहयोग दें। ताकि जल्द से जल्द सभी मामले खत्म किए जा सकें। ऋण वसूली से बैंकों के एनपीए खातों में सुधार होगा। इससे उनकी वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और वे विकास कार्यों के लिए अधिक ऋण दे सकेंगे।

अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयकों और नीलामपत्र पदाधिकारियों को नोटिस तामिला को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि जिन ऋणधारकों पर सर्टिफिकेट केस दर्ज है, वे जल्द से जल्द बकाया लोन जमा करें। अन्यथा नियमानुसार वारंट जारी कर गिरफ्तारी की जाएगी।