Homeदेशबिहारशिक्षा

विद्यालयों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को लेकर की गई समीक्षा

भगवानपुर हाट(सीवान)आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा कर उन्हें दुरुस्त करने की कवायद शुरू हो गई है। विशेष रूप से वैसे विद्यालय जिनमें मतदान केंद्र अवस्थित हैं।इसको लेकर गुरुवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, भगवानपुर हाट में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आहुत की गई।

बैठक में प्रधानाध्यापकों से सभी नए शिक्षकों/कर्मचारियों का इंप्लॉई इन्फोर्मेशन फॉर्म जमा करने एवं विद्यालयों में उपलब्ध बुनियादी सुविधाओं से संबंधित प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया।इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के निमित विद्यालयों में गठित इको क्लब में शामिल छात्र/छात्राओं से “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया एवं इको क्लब गठन के नोटिफिकेशन को ऑनलाइन अद्यतन करने को कहा गया।इस बैठक में शिक्षा विभाग के जेई पंकज कुमार झा, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सहित कई विद्यालयों के शिक्षक शामिल रहे।