Homeदेशबिहारविविध

सड़क निरीक्षण अब विशिष्ट ऐप से, आदेश 14-15 मई तक

सिवान:ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाई गई सड़कों का निरीक्षण अब विशिष्ट ऐप से किया जा रहा है। बुधवार 14 मई 2025 को जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंडों में इन सड़कों की जांच शुरू करने का आदेश दिया। यह निरीक्षण 14 और 15 मई तक चलेगा।

जिला के वरीय पदाधिकारियों ने निरीक्षण की शुरुआत कर दी है। सभी को पहले ही विशिष्ट ऐप से जांच करने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। यह प्रशिक्षण कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग ने दिया था।

जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमंडल सिवान 01, 02 और महाराजगंज को निर्देश दिया है कि वे जांच में सहयोग के लिए कनीय अभियंता और सहायक अभियंता की प्रतिनियुक्ति करें।