Homeक्राईमदेशबिहार

लूट की वारदात का खुलासा, चार गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल बरामद

महम्मदपुर:करस घाट गांव के सामने एनएच-27 पर 12-13 जून की रात करीब 12:30 बजे चार अज्ञात अपराधियों ने संदीप कुमार से बाइक और दो मोबाइल लूट लिए। संदीप शादी समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने महम्मदपुर थाना में लिखित शिकायत दी। इस आधार पर थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 13.06.25 को बीएनएस की धारा 309(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू हुई।

जांच के दौरान गुप्त सूचना पर झझवा रोड स्थित नेटुवा बाबा के पास वाहन जांच की गई। वहां से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटी गई बाइक, दो मोबाइल, घटना में इस्तेमाल की गई एक और बाइक, दो चाकू और एक फाइटर बरामद हुआ। गिरफ्तार नीरज राम पहले भी विजयीपुर थाना से जेल जा चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों में नीरज राम, पिता ललन राम, निवासी समावती, थाना विजयीपुर शामिल है। अजित कुमार, पिता नंद किशोर राम और धनंजय कुमार राम, पिता सुरेश राम, दोनों निवासी रामपुर, थाना सिधवलिया हैं। चौथा आरोपी राजा कुमार राम, पिता बाबू लाल राम, निवासी कुशहर, थाना महम्मदपुर है।

बरामद सामान में दो मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल, दो चाकू और एक फाइटर शामिल हैं। लूटी गई बाइक और दो मोबाइल की पहचान हो चुकी है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।