Homeदेशबिहारराजनीति

राजद नेता ने क्वारेंटाइन सेंटर पहुच प्रवासियों के बीच मिठाई व पानी का वितरण किया

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर पर राजद नेता सह जिला महासचिव राजकिशोर प्रसाद पहुच कर प्रवासी मजदूरों से बातचीत कर उनका हाल जाना। इस क्रम में उन्होंने ने मजदूरों के बीच बोतल व मिठाई का वितरण किया। जिसमे प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर भगवानपुर महाविद्यालय, एसएस उच्च विद्यालय,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भगवानपुर में वितरित किया। इस दौरान इन्होंने प्रवासियों से आग्रह किया कि क्वारेंटाइन सेंटर जब घर पहुचे तो सोसल व फिजिकल दूरी बनाकर वैश्विक बीमारी को खत्म करने में अपना योगदान दे।इस मौके पर मीडियाकर्मियों को इन्होंने ने गमछा देकर सम्मनित किए तथा सेंटर पर तैनात कर्मियों की प्रशंसा किए।इस मौके पर जयप्रकार यादव,राजन कुमार,रंजीत यादव ,अशोक महतो आदि दर्जनों लोग शामिल थे।