Categories: Home

सदर एसडीओ व एसडीपीओ ने लगवाया कोरोना टीका, कहा सभी के लिये जरूरी टीका लगाना

टीका लगाने के बाद अधिकारियों ने केंद्र सरकार व देश के वैज्ञानिकों के प्रति जताया आभार

अररिया(बिहार)जिला में कोरोना टीकाकरण अभियान रफ्तार पकड़ चुका है।टीकाकरण के लिये अब तक चिह्नित नौ हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का कार्य जिले में संपन्न हो चुका है।फिलहाल जिले में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण संचालित हो रहा है। इसके तहत जिले के 3686 लोगों को टीकाकृत किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है।इसमें चिह्नित 35 फीसदी लोगों का टीकाकरण संपन्न होने की जानकारी है। इसी क्रम में सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर व एसडीपीओ पुष्कर कुमार मंगलवार को कोरोना का टीका लगाने सदर अस्पताल स्थित टीकाकरण सत्र स्थल पहुंचे। टीका लगाने के पश्चात निर्धारित प्रक्रिया के तहत करीब आधे घंटे तक वे मेडिकल टीम की निगरानी में रहे।टीकाकरण केंद्र से निकलने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए दोनों अधिकारियों ने कोरोना टीका को पूरी तरह सुरक्षित बताते हुए लोगों को बढ़-चढ़ कर इस अभियान में भाग लेने की अपील की।
देश के वैज्ञानिकों के प्रति जताया आभार:
टीका लगाने के पश्चात एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार व देश के वैज्ञानिकों के अथक प्रयास से बेहद कम समय में कोरोना का टीका विकसित किया जा सका।उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश में निर्मित टीका लगाने पर उन्हें खुशी के साथ-साथ गर्व की अनुभूति हो रही है।इसके लिये उन्होंने देश के वैज्ञानिकों के प्रति आभार जताया।एसडीपीओ ने कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर शुरुआती दौर से ही स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों को सराहा।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन का अभिन्न अंग है। दोनों के बेहतर समन्वय से ही इस वैश्विक महामारी से जुड़ी चुनौतियों का हम अब तक डट कर मुकाबला करते आये हैं।आम जनमानस की सेवा के प्रति आगे भी ऐसी तत्परता दिखाने के प्रति उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

कोरोना को लेकर सुरक्षा कवच की तरह है टीका:

टीका लगवाने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए सदर एसडीओ शैलेशचंद्र दिवाकर ने टीकाकरण अभियान के सफल संचालन को लेकर स्वास्थ्य परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से हम लगातार कोरोना महामारी से जुड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।इससे जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिये स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लोगों ने कदम से कदम मिलाकर कर काम किया है। टीकाकरण कोरोना से जारी लड़ाई के लिये एक सुरक्षा कवच की तरह है।संक्रमण से जुड़ी चुनौतियों से बचने का यह एक कारगर हथियार है। लिहाजा उन्होंने लोगों से बढ़-चढ़ कर इस अभियान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील करते हुए कहा कि जब भी बारी आये तो लोगों को टीका लगाने के कार्य को प्राथमिकता देनी चाहिये।टीका पूरी तरह सुरक्षित व स्वस्थ जीवन के जरूरी है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

4 days ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

1 week ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

1 week ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

1 week ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

2 weeks ago

छठ पर्व : प्रकृति और पर्यावरण का संगम:डॉ. नंदकिशोर साह

पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…

2 weeks ago