टीका लेने से कई गुणा बढ़ती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता:
अधिक से अधिक बच्चे लगवायें टीका:
जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान:
सहरसा(बिहार)जिले में 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना टीकाकरण विशेष महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए डीएम के द्वारा जिले के अधिकारियों को सतत् अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। स्वयं डीएम के द्वारा भी रमेश झा महिला काॅलेज परिसर में चल रहे इस विशेष महाअभियान का निरीक्षण किया गया।
टीका लेने से कई गुणा बढ़ती है ,रोग प्रतिरोधक क्षमता:
डीएम आनंद शर्मा ने रमेश झा महिला महाविद्यालय में किशोर एवं किशोरियों के टीकाकरण के निरीक्षण के दौरान टीका ले रहे किशोरियों से टीकाकरण के संबंध में बातचीत कर प्रोत्साहित भी किया । उन्होंने बताया वर्त्तमान परिदृश्य में कोरोना टीकाकरण ही कोरोना महामारी से निपटने का एक मात्र साधन है।
टीकाकरण के माध्यम से हम आसानी से कोरोना के प्रसार पर रोक एवं बचाव कर सकते हैं। कोरोना वैक्सीन लेने से हमारे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कर्ई गुणा बढ़ जाती है। जिससे हम कोरोना वायरस को हरा सकते हैं। इसलिए जिले में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए चलाये जा रहे विशेष महाअभियान में भाग लेते हुए अधिक से अधिक बच्चे अपना टीका अवश्य लें।
अधिक से अधिक बच्चे लगवायें टीका:
डीएम ने बताया की 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों के लिए जिले में विशेष महाअभियान के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में टीका लगया जाए।इसके लिए जिले में 243 टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं। इन सभी टीकाकरण सत्र स्थलों का लगातार अधिकारियों द्वारा अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण किया जा रहा है। यही नहीं जिले के दूर-दराज के इलाकों में इस विशेष महाअभियान के दौरान टीकाकरण सत्र स्थल बनाये गये हैं। इन क्षेत्रों में कार्यरत आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदियों द्वारा 15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरियों को प्रोत्साहित एवं जागरूक करते हुए कोविड- 19 का टीका लगाया जा रहा है।
जिले में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान:
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले में स्थानीय थाना चौक पर मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क पाये गये लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने का अनुरोध किया गया। उनसे सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील की गई।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment