Home

सहरसा डीएम ने पोलियो की दवा पिलाकर मिशन इंद्रधनुष का किया आगाज

9112 बच्चों व 1887 गर्भवती महिलाओं को दिया जाना है टीका:
604 टीकाकरण सत्र स्थलों का किया जाना है आयोजन:

सहरसा(बिहार)जिले में सघन मिशन इंद्रधनुष 4.0 की शुरुआत डीएम आनंद शर्मा के द्वारा बच्चे को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर की गयी। जिले में आरंभ किये गये सघन मिशन इंद्रधनुष के तहत 604 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन करते हुए 9112 लाभुक बच्चों व 1887 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाये जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सिविल सर्जन डा. किशोर कुमार मधुप,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद,अस्पताल अधीक्षक डा. एस. पी. विश्वास,जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक विनय रंजन,जिला सामुदायिक उत्प्रेरक राहुल किशोर,अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार चंचल, यूनिसेफ के एसएमसी बंटेश नारायण मेहता, मजहरूल हसन, डब्ल्यूएचओ के एए सूरज कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल रोहित रैना, यूएनडीपी के भीभीसीएम मोहम्मद खालिद, जिला प्रतिरक्षण कार्यालय कर्मी दिनेश कुमार दिनकर, सीफार के डिविजनल कॉर्डिनेटर युगेश्वर कुमार राजा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

7 दिनों तक चलेगा यह अभियान:
सघन मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ बच्चे को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाते हुए जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने की। सघन मिशन इंद्रधनुष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया जिले में 2 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यक टीके लगाये जाने संबंधी यह कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। जिले में यह अभियान आज से आरंभ होकर 13 मार्च तक यानि सात दिनों तक चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान जिले के 2 वर्ष तक के सभी बच्चों 12 प्रकार की जानलेवा बीमारियों से बचाव के टीके लगाये जायेंगे वहीं गर्भवती महिलाओं को टीटेनेस-डिप्थीरिया का टीका लगाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले भर में 604 टीकाकरण सत्र स्थलों का आयोजन विभिन्न तिथियों को किया जाना है। जिसमें चिह्नित दो वर्ष तक के 9112 बच्चे व 1887 गर्भवती महिलाओं को टीका दिया जाएगा। ये टीके बच्चों को न केवल बीमारियों से बचाते हैं बल्कि बीमारियों के प्रसार को भी रोकने में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा हमलोग आशा करते हैं कि हमारे बच्चे स्वस्थ्य रहें ताकि हमारा समाज स्वस्थ्य रहे।

लक्ष्य प्राप्त करना आवश्यक:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने सघन मिशन इंद्रधनुष संबंधी जानकारी साझा करते हुए कहा इस अभियान की सफलता के लिए चिह्नित सत्र स्थलों पर घर-घर घूमकर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे करते हुए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे लेकर सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों,आंगनबाड़ी सेविका,आशा कार्यकर्त्ता, एएनएम को प्रशिक्षित किया गया है। वहीं कार्यक्रम को परिणामोन्मुख बनाये रखने के लिए आवश्यक सतत् अनुश्रवण में पर्यवेक्षण किया जाएगा। साथ ही संध्याकालीन बैठकों का आयोजन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाएगी।

नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना अभियान का उद्देश्य:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. कुमार विवेकानंद ने कहा पिछले कुछ समय में जिले में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान नियमित टीकाकरण की प्रक्रिया प्रभावित रही है। इसमें आवश्यक सुधार के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता थी। नियमित टीकाकरण के तहत टीकाकरण से वंचित दो वर्ष तक के सभी बच्चों तथा सभी गर्भवती महिलाओं तक टीकाकरण की पहुँच बनाये रखना सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सघन मिशन इंद्रधनुष की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 4 अप्रैल व तीसरा चरण 2 मई से आरंभ होगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

38 seconds ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago