विद्यार्थियों ने जनउपयोगी मॉडल्स किए प्रस्तुत
महेंद्रगढ़:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जांट, महेंद्रगढ़ में विद्यालय स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिन्होंने हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, महेंद्रगढ़ के कुलसचिव डॉ. जे.पी. भूकर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। इस अवसर पर डॉ. जे.पी. भूकर ने विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलों को प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडलो को देखकर विद्यार्थियों की प्रशंसा की और विद्यार्थियों से उनके द्वारा बनाए गए मॉडलों से संबंधित प्रश्न भी पूछे।
उन्होंने इस अवसर पर विद्यार्थियों को जनहित में विज्ञान का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मनीराम, रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, भूगोल, गणित, हिन्दी के प्रवक्ता कविता, अनू, विनोद कुमार, ज्योति, उर्मिला सहित विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कक्षा छठी से आठवीं तक श्रेणी वर्ग में आठवीं कक्षा की पायल द्वारा बनाया गया वर्किंग कूलर मॉडल प्रथम स्थान पर तथा आठवीं कक्षा के ही साहिल द्वारा पवन चक्की पर आधारित मॉडल द्वितीय स्थान पर रहा। इसी कड़ी में नौवीं से दसवीं कक्षा श्रेणी वर्ग में कोमल द्वारा बनाया गया वर्षा जल संचयन पर आधारित मॉडल प्रथम, खुशबू द्वारा फेफड़ों की कार्यप्रणाली पर आधारित मॉडल व ललित द्वारा मोटर की वर्किंग पर आधारित मॉडल द्वितीय स्थान पर रहे।
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
Leave a Comment