Science Seminar held in BRC Bhavan, 43 participants participated
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित बीआरसी भवन में विज्ञान संगोष्ठी आयोजित की गयी। इस संगोष्ठी में प्रखंड क्षेत्र के सभी मध्यविद्यालय व उच्च विद्यालयों से दो प्रतिभागी छात्रों ने भाग लिया। इस विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन राज्य शिक्षा सोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक के पत्र आदेश पर आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमे वर्ग आठ,नव व दस के छात्रों को शामिल किया जा रहा है। इस पत्र के आलोक में सभी मध्य व उच्च विद्यालयों में विज्ञान संगोष्टी कर उसमें से दो छात्रों को चयनित कर प्रखंड स्तर के विज्ञान संगोष्टी में शामिल हुए है । प्रखंड स्तर के विज्ञान संगोष्टी में से तीन छात्रों को चयनित कर जिला स्तर के विज्ञान संगोष्टी में शामिल होने के लिए भेजा जाएगा।
फोटोग्राफर को कैमरा रखने में शरमाना नहीं चाहिए – जैमिनी
इस विज्ञान संगोष्टी में छात्रों से विज्ञान के बैकल्पिक व औखिक प्रश्न पूछा गया। इस विज्ञान संगोष्टी में वर्ग आठ से 26 व वर्ग नव व दस से 17 ,कुल 143 प्रतिभागी छात्र सामिल हुए ।इस अवसर पर शिक्षक विनय कुमार सिंह,संजय कुमार यादव,विभु कुमार,संजय कुमार बैठा,प्रदीप कुमार,सांध्य कुमारी ,रमन कुमार सहित दर्जनों शिक्षक अपने छात्रों के साथ उपस्थित थे।
छपरा(सारण)माँ तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा त्रिवेणी महाआरती कि भव्य प्रस्तुती पौष…
जनता दरबार में 40 से अधिक परिवादी हुए उपस्थित दरभंगा(बिहार)दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने अपने…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय में संचालित 49 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए मंगलवार को कस्तूरबा…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के सभागार कॉलेज के अध्यक्ष अरुण कुमार…
छपरा:पटना उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता सह भाजपा नेता अवधेश कुमार पाण्डेय को बिहार विधान…
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
Leave a Comment