Homeकृषिदेशबिहार

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण के साथ बैग का वितरण किया गया

सीवान(बिहार)भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केन्‍द्र सीवान के वैज्ञानिकों ने भगवानपुर हाट प्रखंड के मीरजुमला गांव में मशरूम उत्‍पादन तकनीक विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण में केन्‍द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. नन्‍दीशा सीवी ने ऑयस्टर और बटन मशुरूम के उत्‍पदन के तकनीक पर विस्‍तृत जानाकरी दी।

प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन के विभिन्‍न पहलुओं पर जानकारी देते हुए व्‍यवहारिक रूप से भी मशरूम बैग बनवाते हुए प्रायोगिक सत्र का आयोजन भी किया।इस प्रशिक्षण के लिए केन्‍द्र के द्वारा मशरूम का स्‍पॉन,पालीथीन बैग आदि भी किसानों को उपलब्‍ध कराया गया।साथ ही साथ उन्‍होंने कहा कि सर्दीयों में मशरूम उत्‍पादन आसानी से बिहार में किया जा सकता है और धान की पुआल का सही उपयोग कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्‍त कर सकते हैं।इस प्रशिक्षण में नन्‍द कुमार, संगीता देवी, विनोद कुमार, जगरौशन, अरविंद सहित कुल 35 प्रशिक्षार्थीयों ने भाग लिया।