फुटबॉल और तलवारबाजी के लिए चयन ट्रायल संपन्न
मोतिहारी:मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्रों में नामांकन के लिए फुटबॉल और तलवारबाजी का चयन ट्रायल गुरुवार को आयोजित किया गया। फुटबॉल ट्रायल मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब फुटबॉल स्टेडियम में हुआ। इसमें मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण और पूर्वी चंपारण के करीब 70 बालक-बालिकाओं ने भाग लिया। ट्रायल में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों की ऊंचाई, वजन, बैटरी टेस्ट, खेल कौशल की जांच की गई। फुटबॉल खेलाकर खिलाड़ियों का मूल्यांकन किया गया।
जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार की देखरेख में ट्रायल संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में छूट दी जाएगी। चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण केंद्र के पास के सरकारी विद्यालय में पढ़ाई के लिए नामांकित किया जाएगा। उन्हें आवास, चिकित्सा, पौष्टिक आहार, खेल पोशाक, खेल उपकरण और उच्च प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण की सुविधा मिलेगी। हर तीन माह पर खिलाड़ियों की उपलब्धि की जांच होगी। प्रदर्शन असंतोषजनक रहने पर प्रशिक्षण केंद्र से निष्कासन किया जाएगा। योजना में केवल बिहार राज्य के खिलाड़ी ही पात्र होंगे। चयन के बाद प्रमाण पत्रों की जांच कर नामांकन किया जाएगा।
तलवारबाजी का चयन ट्रायल शुक्रवार को खेल भवन मोतिहारी में हुआ। इसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और पटना के खिलाड़ी शामिल हुए। चयनित खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दूरभाष या पत्राचार के माध्यम से सूचना दी जाएगी।
फुटबॉल के चयनकर्ता के रूप में शत्रुघ्न सिंह, महताब आलम, मोहम्मद दानिश अहमद, तरुण प्रकाश, श्याम चौधरी, जुली कुमारी, पिंकी कुमारी, बेबी कुमारी और ममता कुमारी उपस्थित रहे। तलवारबाजी के चयनकर्ता के रूप में अनुराग चौधरी, अंकित कुमार, राजन कुमार और डॉक्टर मीरा सिंह ने खिलाड़ियों की दक्षता जांची।
इस मौके पर जिला फुटबॉल संघ के सचिव प्रभाकर जायसवाल, जिला तलवारबाजी संघ के सचिव अप्पू कुमार, शारीरिक शिक्षा शिक्षक प्रदीप कुमार बाजपेई, अमित कश्यप, विजय शंकर राय, हीरालाल प्रसाद, राम प्रवेश राम, अनिल कुमार, मोहम्मद मुबाशिर और रमेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।