Homeदेशविश्वविद्यालयहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान का अध्ययन कर पाएं सुरक्षित भविष्य

महेंद्रगढ़ हरियाणा

मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान पीठ में उपलब्ध हैं आठ विभाग
पीठ में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की 245 सीटें हैं उपलब्ध

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवदेन प्रक्रिया जारी है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 सितम्बर, 2021 है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय में चल रहे मानविकी एवं सामाजिक अध्ययन पीठ के अंतर्गत आठ विभागों की 245 सीटें दाखिले के लिए उपलब्ध हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार का कहना है कि विषय चाहे राजनीति विज्ञान हो, समाजशास्त्र हो, मनोविज्ञान हो या फिर पत्रकारिता एवं जनसंचार सभी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ सामाजिक बदलावों को जानने-समझने में मददगार होते हैं। मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान अध्ययन पीठ हमें सामाजिक स्वरूप को समझने के लिए उपयोगी विषयों के साथ-साथ अंग्रेजी, हिंदी व संस्कृत जैसी भाषाओं का अध्ययन करने का अवसर भी प्रदान करती है। इस पीठ के अंतर्गत उपलब्ध सभी पाठ्यक्रम रोजगार व स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त करते हैं।


मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान अध्ययन पीठ के अधिष्ठाता प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि राजनीति विज्ञान, अंग्रेजी व मनोविज्ञान विभाग में 40-40, इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग, समाजशास्त्र विभाग में स्नातकोत्तर की 30-30, पत्रकारिता एवं जनसंचार व हिंदी विभाग में 25-25 तथा संस्कृत विभाग में 15 सीटें विद्यार्थियों के अध्ययन के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इन सीटों पर दाखिले सीयू-सीईटी 2021 के माध्यम से होंगे और आवेदक दाखिले के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट अथवा www.cucet.nta.nic.in व www.nta.ac.in से ऑनलाइन कर आवेदन कर सकते हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 15, 16, 23 व 24 सितम्बर, 2021 को आयोजित की जाएगी।