Homeदेशबिहारविविध

लंबित आवेदनों का निपटारा एक सप्ताह में करें : डीएम

सिवान:जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को उनके कार्यालय में सामाजिक सुरक्षा कोषांग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग और बुनियाद केन्द्र की योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि प्रखंड और जिला स्तर पर लंबित आवेदनों का निपटारा एक सप्ताह में किया जाए। इसके लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय जरूरी है।

सम्बल योजना के तहत मिले आवेदनों का निपटारा दो दिन में करने का निर्देश दिया गया। UDID योजना के तहत सिवान जिले में लंबित आवेदनों को एक महीने के भीतर निपटाने को कहा गया। बैठक में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक और बुनियाद केन्द्र के जिला प्रबंधक मौजूद रहे।