मोतिहारी के 59 केंद्रों पर फिर शुरू हुई शिक्षा सेवक चयन प्रक्रिया
मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में शिक्षा सेवक और शिक्षा सेवक तालीमी मरकज़ की चयन प्रक्रिया फिर से शुरू हो गई है। अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के आदेश पर यह प्रक्रिया शुरू की गई है। जिले में कुल 59 केंद्रों पर चयन होना है। इनमें 20 पद शिक्षा सेवक के और 39 पद तालीमी मरकज़ के हैं।

जिलाधिकारी ने चयन प्रक्रिया को स्वच्छ और पारदर्शी तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया है। किसी भी केंद्र पर आवेदन नहीं लेने की शिकायत की पुष्टि होने पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिले में पहले से 132 रिक्त केंद्र हैं। इनमें 86 केंद्र शिक्षा सेवक के और 46 केंद्र तालीमी मरकज़ के हैं। पहले चरण में 84 चयन केंद्रों पर प्रक्रिया पूरी हुई थी। 48 केंद्रों पर समय पर प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण उन्हें स्थगित करने की अनुशंसा की गई थी।

जिला स्तरीय कमिटी ने पहले चरण में 84 केंद्रों से प्राप्त अभिलेखों की जांच की। जांच के बाद 34 केंद्रों को चयन के लिए अनुशंसित किया गया। दूसरे चरण में 32 केंद्रों पर अभिलेखों की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद या तो चयनित अभ्यर्थियों को अनुमोदन मिलेगा या प्रक्रिया रद्द कर अगले चरण में फिर से चयन होगा।
15 केंद्रों से त्रुटिरहित अभिलेख समय पर नहीं मिले या दस्तावेज संतोषजनक नहीं पाए गए। इन केंद्रों को तत्काल स्थगित कर फिर से चयन प्रक्रिया शुरू की गई है।
तीन केंद्र ऐसे हैं, जहां माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार चयन प्रक्रिया को सुरक्षित रखा गया है। विस्तृत वर्क कैलेंडर, रिक्त पदों की सूची और मार्गदर्शिका जिले के एनआईसी वेबसाइट पर अपलोड की गई है।