Homeदेशबिहार

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी चुने गए

छपरा(बिहार)नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के चुनाव में दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी को रास्ट्रीय अध्यक्ष और ओडिशा निवासी प्रसन्ना मोहंती को महासचिव चुना गया है. इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स से संबद्ध एनयूजेआई के दो साल में होने वाले चुनाव में सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है.

एनयूजेआई के चुनाव अधिकारी रजत कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर के निवासी व वरिष्ठ पत्रकार डा.अरविन्द सिंह को कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर भोपाल के प्रदीप तिवारी, जम्मू कश्मीर के सैयद जुनैद, गुवाहाटी के भूपेन गोस्वामी, हरिद्वार के रामचन्द्र कन्नोजिया और विजयवाड़ा के पुण्यम राजू को निर्वाचित घोषित किया गया है.

वहीं सचिव पद पर मथुरा के कमलकांत उपमन्यु, जयपुर के पंकज सोनी, चैन्नई के कता कंडास्वामी और त्रिपुरा के प्रशांत चक्रवर्ती को चुना गया है.

श्री गुप्ता ने बताया कि कार्यकारिणी के 31 सदस्यों के लिए चुनाव आमसभा की बैठक के पहले दिन किया जाएगा. मालूम हो कि नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी इससे पहले भी संगठन के अध्यक्ष और महासचिव रहे चुके हैं जबकिं प्रसन्ना मोहंती भी दूसरी बार महासचिव चुने गए हैं.

एनयूजे ( आई ) के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के निर्विरोध निर्वाचन पर एनयूजेआई के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य व लगातार चार वर्षो तक सारण ज़िला इकाई के महासचिव के पद पर कार्य कर चुके धर्मेंद्र रस्तोगी ने कहा कि पुराने पदाधिकारियों पर पुनः विश्वास जताया गया हैं कि अनुभव के आधार पर संगठन को मजबूती मिलेगी.

श्री रस्तोगी ने बताया कि नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से आशा की जाती हैं कि लोकसभा से पत्रकार कानून पास कराने में अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए बिल पास कराएंगे और देश में पत्रकार साथियों के ऊपर हो रहे जुल्मों को लेकर सरकार से सुरक्षा की मांग भी करेंगे.

एनयूजे ( आई ) सारण ज़िला इकाई के अध्यक्ष ठाकुर संग्राम सिंह, महासचिव राकेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बंटी, मनोरंजन पाठक, धनंजय सिंह तोमर, सुरभित दत्त, प्रभात किरण हिमांशु, संजीव कुमार, मनोकामना सिंह, धनंजय कुमार गोलू, कबीर अहमद व अन्य पदाधिकारियों ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी है.