Homeदेशबिहार

महाशिवरात्रि पर भव्य होगा शिव बारात, हाथी, घोड़ा, बैंड बाजा से सुसज्जित होगा शोभायात्रा

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय में आगामी 1 मार्च को फाल्गुनी तेरस को मनाया जाने वाला महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाला शिव बारात को लेकर महाशिवरात्रि प्रबंधन समिति के सदस्यों की एक बैठक शहर के मनोज विवाह भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के वरीय सदस्य मोहन कुमार पद्माकर ने किया। बैठक में सदस्यों ने महाशिवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम की रूप रेखा पर विचार किया एवं अबतब के किए गए कार्यों पर सदस्यों ने संतोष व्यक्त किए। समिक्षात्मक बैठक में कार्यक्रम में होने वाले कार्यों की जिम्मेदारियों का अक्षरशः ससमय पालन करने कि जिम्मेदारी सौंपी गयी।

प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने चंदा कलेक्शन पर जोर देते हुए कहा कि जो मैम्बर गांव गांव प्रति वर्ष जाते है सभी को समय का ध्यान में रखते हुए जाए। प्रबंधन समिति के सदस्य संतोष कुमार सोनी ने बताया कि प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के मौके पर निकलने वाला शिव बारात इस बार भव्य तरीके से निकाला जाएगा। शिव बारात में 10 हाथी, 40 घोड़ा, 10 उट, 40 सदस्यीय झारखंड बैंड, तथा बनारस से झांकी की टीम आ रही है जो शिव बारात में झांकी की प्रस्तुति देंगे। प्रबंधन समिति के सदस्य सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस साल शिव बारात सिहौता स्थित बाबा रामेश्वर धाम मंदिर से निकलेगा। शिव बारात नगर भ्रमण करते हुए बाला बाबा के मठ पर जाकर समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शिव बारात को लेकर रूट का निर्धारण नहीं किया गया है, बहुत जल्द शिव बारात का रूट का निर्धारण कर प्रशासनिक अनुमति लिया जाएगा। बैठक में बिनोद बर्णवाल, मुनमुन सिंह, मानवेन्द्र अभय,सुधीर सिंह, मोहन कुमार पद्माकर,मनोज यादव,संतोष सोनी,शांत कौशलेन्द्र सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,पवन कुमार गुप्ता,लालबाबू प्रसाद, ओमप्रकाश उर्फ लोहा, कृष्णा जी प्रसाद, पिट्टू कुमार, धर्मराज कसेरा, मदन प्रसाद रौनियार, सुनील सेठ्ठी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।