डाक घरों में बुकिंग नहीं होने के कारण भाइयों को नहीं भेज पाई बहने राखी
भगवानपुर हाट(सीवान)भाई बहन के प्यार के त्यौहार में बाहनों ने अपने भाइयों को इस वर्ष डाक से राखी नहीं भेज पाई है। जिसके कारण इस वर्ष भाई बहन का त्यौहार फीका फीका हो गया है।जिसके कारण प्रदेश में रहने वाले भाई इस वर्ष अपने बहन के प्यार के प्रतीक राखी से बंचित रह जाएंगे।
मालूम हो की डाक घरों के बेवसाईट में संचालित सॉफ्टवेयार का अपडेट करने की प्रक्रिया अपनाई जाने के कारण से बिगत एक अगस्त से डाक घरों में किसी प्रकार का बुकिंग नहीं हुआ है।हालांकि गुरुवार को डाक घरों में संचालित बेवसाईट खुला, लेकिन कोई बुकिंग का कार्य नहीं हुआ।
बता दे की भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में एक डाक घर के साथ ही साथ 06 ब्रांच ऑफिस है। इस संबंध में भगवानपुर हाट डाकघर के डाक सहायक ने बताया की बेवसाईट अपडेट होने के कारण राखी की बुकिंग नहीं हुई है। लेकिन गुरुवार को बेवसाईट तो खुला, लेकिन बुकिंग नहीं हुई।

