प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता सेंटर का उद्घाटन हुआ
भगवानपुर हाट (सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बिठुना में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सेंटर का उद्घटन हुआ। इस डिजिटल सक्षरता सेंटर का उद्घटन सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय व मोदी मिशन के प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन सिंह ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के प्रत्येक नागरिक को कंप्यूटर की शिक्षा दी जाए ताकि देश को पूर्ण रूप डिजिटल इंडिया बनाया जा सके। इसी उद्देश्य को सफल बनाने के लिए ग्रामीण इलाके में कंप्यूटर सेंटर खोला जा रहा है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री का सोच है कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओ को कंप्यूटर की शिक्षा में पारंगत बनाया जाए।
चुकी आज पूरे देश में डिजिटल क्रांति फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। जबकि सेंटर के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि
इस सेंटर पर 14 से लेकर 60 वर्ष तक ग्रामीण लोगों को निः शुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी।
इस अवसर पर गिरिशदेव सिंह, धनंजय सिंह, दारा सिंह, अनमोल कुमार सिंह, संजीव कुमार, राधेश्याम प्रसाद, नवीन कुमार आदि ग्रामीण उपस्थित थे।