SC-ST टोला में लगा विशेष विकास शिविर, दी गई योजनाओं की जानकारी
दरभंगा:डॉ. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत दरभंगा सदर प्रखंड के शिशो पूर्वी, रानीपुर, शहबाजपुर और बिरौल प्रखंड के भवानीपुर पंचायत व रोहाड़ महमूदा पंचायत में शनिवार को एक दिवसीय विशेष विकास शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत किया गया।

शिविर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, दरभंगा की ओर से युवाओं को आर्थिक हल युवाओं के बल योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
प्रबंधक विकास कुमार, सहायक प्रबंधक राजा दास, ब्रह्म प्रकाश और राजेश कुमार रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक-युवतियों को दिया जाता है। लाभार्थी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जो युवा किसी कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और रोजगार की तलाश में हैं, उन्हें सरकार हर माह एक हजार रुपये की सहायता राशि देती है। यह राशि अधिकतम 24 माह तक दी जाती है।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को अधिकतम चार लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जाता है। यह ऋण लड़कों को चार प्रतिशत और लड़कियों को एक प्रतिशत साधारण ब्याज दर पर मिलता है।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी केंद्र से निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है। प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि योजनाओं की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

