Home

एमडीएम को लेकर राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला, खाते में भेजे जाएंगे पैसे

प्रतीकात्मक फ़ोटो

पटना (बिहार)राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले लाखों बच्चों के लिए बड़ा फैसला लिया है।राज्‍य सरकार ने लाखों स्‍कूली छात्रों और उनके अभिभावकों के बैंक खाते में जल्‍द ही विशेष राशि भेजने वाली है।यह राशि छात्रवृत्ति, पोशाक, साइकिल और किताब के लिए मिलने वाली पैसों से अलग है।राज्‍य सरकार के शिक्षा विभाग ने इसकी व्यवस्था में जुट गई है।प्रदेश में करीब 71 हजार सरकारी प्राथमिक स्कूलों की पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के छात्रों को 34 दिनों के एमडीएम के अनाज और साथ ही उसे पकाने के लिए राशि भी मिलेंगे। इस राशि को डीबीटी के माध्यम से छात्रों के सीधे खाते में जाएगी।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इस संबंध में आदेश दिए हैं।

शिक्षा विभाग के सचिव संजय कुमार ने बताया कि छात्रों को 16 नवंबर से 31 दिसंबर तक 34 दिनों के एमडीएम के अनाज और उसे पकाने के राशि भी दिए जाएंगे।जिसमे पहली से पाचवीं कक्षा तक के छात्रों को प्रति दिन के हिसाब से 100 ग्राम खाद्यान्न की दर से 34 दिनों के 3.400 किलो और छठी से आठवीं कक्षा के छात्रों को प्रति दिन के 150 ग्राम की दर से 5.100 किलो अनाज दिए जाएंगे।एमडीएम पकाने के लिए पहली से 5वीं तक के छात्रों को प्रति दिन के 4.97 रुपये की दर से 169 रुपये और छठी से आठवीं के छात्रों को प्रति दिन के 7.45 रुपये की दर से 253 रुपये भेजे जाएंगे।कोरोना महामारी के बाद अब राज्य सरकारों ने विद्यालय को खोलने भी शुरू कर दिए है।ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के कारण स्‍कूलों में एमडीएम योजना को शुरू नहीं किया गया है।जिसके कारण सरकारी स्‍कूलों में आने वाले बच्‍चों को दोपहर का खाना नहीं मिल पाता है। सरकार ने फैसला लिया कि योजना के तहत खर्च होने वाला अनाज बच्‍चों के परिवार को दे दिया जाएगा।इसके साथ ही पकाने के लिए खर्च भी दिया जाएगा।