कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़, मुठभेड़ में आरोपी घायल
बरेली(यूपी)थाना इज्जतनगर क्षेत्र में 21 जून 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे एक छात्रा कोचिंग सेंटर, गांधीपुरम जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जांच में युवक की पहचान मुसब्बिर के रूप में हुई। वह मठ कमल नयनपुर, थाना इज्जतनगर का रहने वाला है। पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला मु0अ0सं0 584/2025, धारा 78/352/351 (3) बीएनएस व 7/8 पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ।

22 जून 2025 की रात करीब 10:30 बजे पुलिस ने आरोपी मुसब्बिर को चौकी क्षेत्र कर्मचारीनगर में कश्मीरी कोठी के पीछे बाग में घेर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में उसके दाहिने पैर में गोली लगी। घायल हालत में उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया। मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

