Homeदेशबिहार

शिक्षाविद मोदनारायण प्रसाद के छठे पुण्यतिथि पर छात्रों को किया गया सम्मानित

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के सहसरांव गांव में गुरुवार को शिक्षाविद व पूर्व पोस्ट मास्टर मोदनारायण प्रसाद के आवास उनकी छठी पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।

कोरोना गाइडलाइन के पालन करते हुए बंगाली प्रसाद के अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में शामिल उमेश चौहान ने बताया मोदनारायण प्रसाद अपने जीवन काल में पिछड़े व दलितों के बच्चों को शिक्षित करने व रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करते रहे। वही रंजीत कुमार यादव ने कहा कि मोद नारायण प्रसाद समाज के पथ प्रदर्शक थे।

समाज में गैर बराबरी के खिलाफ आवाज उठाते रहे। इसके उपरांत गांव के छात्रों के बीच उनके परिजनों द्वारा पुस्तक का वितरण किया गया। वर्ष 2021 में मैट्रिक व इंटरमीडिएट में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण हुए छात्र/ छात्राओं को मोदनारायण प्रसाद प्रतिभा सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर पुत्र विभूतिकांत, ज्योतिकांत नीरज(डाकबाबू), दमरी प्रसाद,डॉ. बीरेंद्र प्रसाद, पूर्व शिक्षक रामनरेश प्रसाद,विशाल कुमार कुशवाहा,संजय पंडित,विजय शंकर पटेल,शिक्षक सरोज कुमार, मुकेश कुशवाहा,धुपनारायन प्रसाद,संतोष मांझी,रामनाथ प्रसाद, ब्रजेश वर्मा, छात्र विकेश कुमार विक्की कुमार, आदित्य कुमार, नितेश कुमार, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, कमलेश कुमार, प्रताप कुमार, निकेश कुमार सहित 17 छात्र/छात्रओं को पुरस्कृत किया गया।