खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी : पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम
सिवान:भगवानपुर इंटर कॉलेज के खेल परिसर में स्व. मधु सिन्हा और स्व. रंजन श्रीवास्तव मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम और राजद नेता प्रो. रविन्द्र राय ने फीता काटकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। दोनों नेताओं ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि बच्चों के लिए खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। क्रिकेट एक सभ्य समाज का खेल है। यह अनुशासन और खेल भावना को बढ़ाता है। ऐसे आयोजन समाज में एकता और सौहार्द को मजबूत करते हैं।

राजद नेता प्रो. रविन्द्र राय ने कहा कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है। इसमें जीत और हार दोनों होती है। हारने वाले खिलाड़ी को मायूस नहीं होना चाहिए। हार से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने आयोजन समिति की पूरी टीम को बधाई दी।