Homeदेशबिहार

सहसराँव पंचायत के विकास के लिए ग्राम सभा में जनता से सुझाव मांगे गए

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के पंचायत भवन पर बुधवार को मुखिया राजेश्वर साह के अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठक हुई। इसमें सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का चयन के लिए शामिल लोगों से सुझाव लिया गया।

बैठक में आवास प्लस एप के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास का लाभ देने हेतु प्राथमिकता सूची का निर्धारण हेतु ग्राम सभा के बैठक में इसकी जानकारी लोगों को दी गई। इसमें सबकी योजना सबका विकास अभियान के तहत 2022-23 के लिए समग्र, समावेशी एवं सहभागी ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण के लिए वार्ड सदस्यों से योजना की मांग की गई।

इस बैठक में सरपंच परसुराम कुमार सिंह,पंचायत सचिव केशवचंद उपाध्याय,रोजगार सेवक विश्वजीत कुमार चौधरी, कार्यपालक सहायक राजू कुमार, आवास सहायक रमेन्द्र कुमार, लेखपाल जयप्रकाश सिंह,विकास मित्र सरोज देवी,किसान सलाहकार मनोज कुमार व वार्ड सदस्य अनिल कुमार मांझी,कृष्णा प्रसाद चौरसिया,मालती देवी, रंजन कुमार,तेतरा कुँवर,ज्ञानती देवी,उज्ज्वल कुमार, राजु कुमार बैठा,रामबाबू कुमार यादव ,बबन राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।