Homeदेशबिहारविविध

शस्त्र दुकानों की जांच के लिए टीम गठित, डीएम ने दिए निर्देश

सिवान:जिला दंडाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में शनिवार को शस्त्र शाखा की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में सभी शस्त्र दुकानों और विनिर्माण इकाइयों की जांच का निर्देश दिया गया। डीएम ने कहा कि दुकानों में रखे शस्त्र और कारतूस के स्टॉक पंजी की स्थिति की जांच जरूरी है। इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम को सभी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।

बैठक में अपर समाहर्ता सिवान, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक सिवान सदर और वरीय उप समाहर्ता मौजूद रहे।

इसके लिए दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम को सभी प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर जल्द से जल्द रिपोर्ट देने को कहा गया है।