Homeदेशबिहार

राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल में “एजुकेशनल फेयर एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन

भगवानपुर हाट(सीवान)रविवार को प्रखंड क्षेत्र के राजेंद्र किशोरी रेसिडेंशियल स्कूल में एजुकेशनल फेयर एवं कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। विद्यालय के सभी बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लिया जैसे नृत्य, नाट्य तथा विभिन्न विषयों पर वर्किंग मॉडल तैयार कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। वर्ग प्रथम से नवी तक के बच्चों ने विभिन्न विषयों जैसे हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में वर्किंग मॉडल तैयार किया तथा वि‌द्यालय के मुख्य अतिथि,अध्यक्ष, अभिभावकों के समक्ष अपने वर्किग मॉडल को उत्कृष्ट तरीके से प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर विद्यालय में स्काउट एंड गाइड तथा कराटे के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि डॉ.(प्रो.) परमेंद्र रंजन सिंह प्रधानाचार्य ( नारायण महाविद्यालय गोरियाकोठी) ने बच्चों के कार्यों को सराहा तथा उन्हें सही दिशा में चलने की सलाह दी। सभी बच्चों को देश का उज्जवल भविष्य बताया।इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री अरुण कुमार सिंह ने ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बताया कि जिस तरह बच्चों ने वर्किंग मॉडल तैयार कर अपनी कला का परिचय दिया वह उनके व्यवहारिक ज्ञान को दर्शाता है।इस अवसर पर विद्यालय की एकेडमिक डायरेक्टर अमरावती सिंह ने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा उनके कृत्य को देखकर आनंद विभोर होते हुए उन्हें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या रीना तिवारी ने विद्यालय की उपलब्धियों को बताया तथा अभिभावक एवम बच्चों को आश्वस्त किया कि आर.के.आर.एस अपने उद्देश्य के प्रति सजग रहेगा।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पुरुषोत्तम मिश्र ने मुख्य अतिथि, विद्यालय के संस्थापक, एकेडमिक डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षकों तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।