Home

तेज रफ्तार बस धक्का से टेम्पू सवार यात्री का दाहिना हाथ कटा सीवान रेफर

भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव के पास शुक्रवार को तेज रफ्तार बस धक्का लगने से एक टेम्पू सवार यात्री का दाहिना हाथ कट जाने से घायल हो गया ।घायल व्यक्ति सुघरी गांव के सत्यनारायण साह के 50 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश साह है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल ओमप्रकाश साह टेम्पू से सब्जी लेकर मलमलिया के तरफ से अपने घर जा रहे थे तभी मसरख के तरफ से तेज रफ्तार में आ रही बस ने टेम्पों को धक्का मार निकल गया।जिसमे टेम्पू का ग्लास सहित ओमप्रकाश साह का दहिना हाथ कट गया।जिससे घायल के छटपटाने और चीखने का आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने पहुच कर घायल को सीएचसी बसंतपुर में इलाज के लिए ले गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति देखते हुए सीवान रेफर कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने मुआवजा की मांग करते हुए एसएस 73 को घण्टे बवाल काटा। जिसकी सुचना मिलने पर एएसआई शशिभूषण कुमार और उप प्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना ने लोगों को समझ बुझा कर शांत कराया।घायल सब्जी का कारोबार करता है।