Homeदेशबिहार

लाभुक महिला ने आवास योजना के राशि में बीडीओ,मुखिया,वार्ड सदस्य व स्वच्छताग्राही पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि निकासी के दौरान अवैध वसूली के खिलाफ पीड़िता ने आवेदन दे लगाई गुहार

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर पंचायत के महमदपुर गांव के रीना देवी पति अशोक शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि निकासी के समय मुखिया, वार्ड सदस्य,स्वच्छताग्रही व बीडीओ के आदमी के द्वारा अवैध रूप से 20 हजार वसूलने के आरोप लगाते हुए 16 अप्रैल को बीडीओ डॉ. कुंदन को पत्र दिया है।

इसके साथ ही आवेदन का प्रतिलिपि एसडीओ महाराजगंज संजय कुमार के व्हाट्सएप पर दोषियों पर कार्रवाई करते हुए राशि वापस दिलाने की मांग की है।

अधिकारियों को दिए आवेदन में लाभुक रीना देवी ने बताया है कि मेरे नाम पर प्रथम क़िस्त की राशि 40 हजार रुपया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के खाता संख्या 1006791030119529 आया था।

जिसकी जानकारी मुखिया,वार्ड सदस्य, स्वच्छताग्राही संजय राम ने देकर बैंक में गए और पैसा निकासी फार्म कर 40 हजार रुपया 13 अप्रैल को निकासी कर मुझ से 20 हजार रुपया मुखिया जी ने ले लिया।वह कहने लगे कि अगर पैसा नहीं दोगी तो अगला क़िस्त का राशि नहीं मिलेगा।

उन्होंने ने यह भी कहा कि इसमें बीडीओ साहेब आदमी भेजे है पैसे के लिए।पैसे लेने के लिए पहुचे लोगों में मुखिया व्रह्मा साह,वार्ड सदस्य बृजकिशोर शर्मा, स्वच्छताग्राही संजय राम व प्रखंड का आदमी शामिल था।

लाभुक महिला ने आवेदन देकर अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राशि वापस कराने की गुहार लगाई है।मुखिया व्रह्मा साह पर राशि वसूली के आरोप लगने पर कहा कि हमको इस संबंध कोई जानकारी नहीं है कि कौन किस लाभुक से राशि वसूल रहा है।रही बात मेरी तो हमने किसी लाभुक से एक पैसा नहीं लिया है।

इस संबंध में बीडीओ डॉ. कुंदन से मोबाइल पर सम्पर्क किया गया।लेकिन उन्होंने ने मोबाइल रिसीभ नहीं किया।
एसडीओ संजय कुमार महाराजगंज से सम्पर्क किया गया लेकिन इन्होंने ने मोबाइल रिसीभ नहीं किया।