संत शिरोमणि गुरु रविदास भक्ति नहीं मुक्ति के प्रवर्तक थे:प्रो.बीरेंद्र प्रसाद यादव
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड के सहासराँव पंचायत के हुलेसरा गाँव में पूर्व डाकपाल तेरस राम के आवास पर संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गई।जिसमें उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।कार्यक्रम के मुख्यातिथि दरोगा राय डिग्री कॉलेज के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव संत शिरोमणि गुरु रविदास भक्ति नहीं मुक्ति के प्रवर्तक थे।
उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास को जनने व समर्थन के लिए उनकी वाणी ही है जिससे समाजिक,धार्मिक और साहित्यिक चिंतन को समझना होगा।भरत में अनेक महापुरुष हुए है।जिनमे बुद्ध, कबीर, चावर्क, महावीर के अलावे संत शिरोमणि गुरु रविदास हुए है।लेकिन बेईमान लेखकों ने रैदासजी के मूल वाणी को दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया है।
जबकि बाबा साहेब डॉ. बीआर अम्बेडकर ने धार्मिक पुस्तकों के अध्ययन के दौरान गुरुग्रंथ साहिब से रैदासजी के मात्र 40 पद ही मिले है। प्रो बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि कुछ तथाकथित विद्वान आज भी उनके कथन को अंधविश्वास की चादर में पड़ोस रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने ने कहा कि यदि अंधविश्वास के दलदल से निकलना है तो संत गुरु रविदास के बताए मार्ग को अपनाना होगा।इस मौके पर मुंजेश्वर प्रसाद,दीपक कुमार, पप्पू कुमार यादव,बसन्ती देवी, चन्द्रिका मांझी,सरोज देवी, डॉ. सुजीत कुमार, कांति देवी, गुलाबचंद राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment