Homeक्राईमदेशबिहार

बसाव बगीचे से मिला युवती का शव, परिजन लगा रहे रिश्तेदार पर हत्या का आरोप

बसंतपुर(सीवान)थाना क्षेत्र के बसाव गांव में सोमवार की देर शाम पोखरे के समीप एक बगीचे में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई।शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।मृतका की पहचान बसाव निवासी रामसेवक मांझी की पुत्री रेणु कुमारी (18) के रूप में की गई।घटनास्थल पर पहुंचे परिजन पुत्री के शव को देख दहाड़ मार कर रोने लगे।उसके बाद परिजन शव को लेकर अपने साथ घर चले गए और बसंतपुर थाने को सूचना दे दी।

सूचना मिलते ही बसंतपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार, एएसआई हेमलाल प्रसाद दलबल के साथ बसाव मृत युवती के घर पहुंचे।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने घटना की जानकारी प्राप्त कर बगीचा का भी मुआवना किया।पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर सोमवार की रात पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया।इधर युवती के परिजन ने पुलिस से पूर्व के विवाद में दूर के रिश्तेदार द्वारा बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है।

हालांकि अभी तक परिजनों के तरफ से अभितक पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर शाम गांव के एक बगीचे में युवती का शव मिलने की सूचना पर परिजन पहुंच कर शव को अपने साथ घर ले जाने के साथ ही साथ पुलिस को भी सूचना कर दिए सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले कर सोमवार की रात ही पोस्टमॉर्टम में भेज दिया।थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतका के परिजन दूर के रिश्तेदार पर बेटी की गला दबा कर हत्या करने की बात बताई जा रही है।हालांकि अभी तक मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।