बनियापुर के प्रखंड क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फल समाग्री का वितरण
बनियापुर (सारण)प्रखंड स्तर पर बने एम०डी०उच्च विद्यालय कन्हौली,मध्य विद्यालय पूंछरी, राजकीय मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर,उत्क्रमित मध्य विद्यालय नदौआ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हरपुर, उमा पाण्डेय उच्च विद्यालय हरपुर कराह आदि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फल सामग्री का वितरण परिवार सद्भावना सभा सेवादल के सदस्यों द्वारा किया गया है।उक्त आशय कि जानकारी देते हुए परिवार सद्भावना सभा के संयोजक बिक्रम चौधरी ने बताया कि प्रखंड में बने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर सभी प्रवासी मजदूर को जहा फल उपलब्ध कराया गया है।वही बनियापुर थाना के समीप विगत एक सप्ताह से लगातार प्रवासी मजदूर, गरीब एवं असहाय लोगों के लिए निःशुल्क भोजन-पानी का प्रबन्ध किया गया है। जहाँ पर प्रति दिन लगभग से सौ से भी अधिक संख्या में प्रवासी, गरीब-असहाय लोग भोजन करते है। श्री चौधरी ने कहा कि निःशुल्क भोजन का प्रबंधन समाज में सेवा को धर्म समझने वाले लोगों के द्वारा आगे भी जारी रहेगी।इस अवसर पर पूर्व मुखिया श्रवण कुमार, मुखिया प्रतिनिधि रबीन्द्र राम,मुखिया प्रतिनिधि राकेस राम,धर्मेन्द्र बैठा,शिवनारायण सिंह पटेल, इंद्रजीत महतो, बबन पासवान, अरुण दास, परवेज आलम,मिथलेश चौधरी, मनोज राम आदि अन्य लोग मौजूद रहे।