पटना से लौट रहे परिवार की गाड़ी खाई में गिरी, 6 की मौत
रायसेन(एमपी)बम्होरी गांव में भोपाल-जबलपुर हाइवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। पटना से लौट रहे इंदौर के एक परिवार की गाड़ी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिवार पटना से बेटे की शादी कर लौट रहा था। सुबह 6 से 7 बजे के बीच बम्होरी गांव के पास हादसा हुआ। गाड़ी तेज रफ्तार में थी। बताया गया कि ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।

हादसे की खबर मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया।
हादसे में दूल्हे दीपक चोपड़ा के पिता रवि चोपड़ा, भाई नरेंद्र चोपड़ा और ड्राइवर सौरभ शर्मा की मौत हो गई। परिवार के अन्य तीन सदस्य भी हादसे में मारे गए। घायलों में दूल्हा दीपक चोपड़ा, दुल्हन संगीता चोपड़ा और रवि खोलवाल शामिल हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। मृतकों के शव इंदौर भेजे गए। हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया।