Homeदेशबिहार

एनएच 331 पर झुका लिप्ट्स का सूखा पेड़ दुर्घटना को दे रहा दावत

एनएच 331 पर मछगरा गांव के पास झुका पेड़

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 331 पर मछगरा गांव के पास एक लिप्ट्स का सूखा पेड़ के झुकने से कभी भी बड़ा दुर्घटना हो सकता है। एनएच 331 से होकर प्रतिदिन सैकड़ों सवारी वाहन छपरा से महमदपुर को जाती है।जिससे यदि किसी सवारी गाड़ी के ऊपर सूखा लिप्ट्स का पेड़ गिर जाता है तो बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकता है।सूखा लिप्ट्स का पेड़ बीते एक वर्ष से अधिक दिनों से सूखा पड़ा है,जो अब सड़क के ऊपर झुक गया है।जिसके गिरने से सड़क बंद के साथ ही साथ दुर्घटना भी हो सकता है।स्थानीय मुखिया समीम अख्तर व ग्रामीण गणेश साह, सकल साह,रामजीत साह,मुनिलाल साह व देवशरण साह ने बताया कि सूखे लिप्ट्स के पेड़ को हटाने के लिए कई बार प्रखंड स्तर के अधिकारियों से मिलकर गुहार लगाई गई है।लेकिन किसी अधिकारी ने हमलोगों के खेत हटाने का प्रयास नहीं किया है।जिसके कारण सूखा पेड़ सड़ गया है।पेड़ के सड़ जाने से कभी भी एनएच पर गिर जाएगा।जिससे दुर्घटना होने की सम्भावना बनी हुई है।इनलोगों ने बताया कि समय रहते बन विभाग के द्वारा लिप्ट्स के सूखा पेड़ नहीं हटाया जाता है तो कभी बड़ा दुर्घटना हो सकता है। इससे इनकार नहीं किया जा सकता है।
इस संबंध में बन उपपरिसर पदाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि विभाग के वरीय अधिकारियों से अवगत कराया जाएगा।तथा जिनके खेत में है उन्हें इसे हटाने के लिए डीएफओ कार्यालक में आवेदन दे।