Home

जिला के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ महामारी को लेकर बैठक की

  • महामारी के इस चुनौतीपूर्ण दौर में सामूहिक सहयोग की अपील
  • महामारी की रोकथाम व इलाज के लिये उपलब्ध इंतजामों की हुई समीक्षा

अररिया(बिहार)बिहार सरकार के मंत्री कला संस्कृति व युवा विभाग सह जिला के प्रभारी मंत्री डॉ आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष वर्चअुल मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें जिले के वरीय अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले, इसकी रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रशासनिक प्रयास के साथ-साथ कोरोना मरीजों के इलाज के लिये जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर,वेंटिलेटर, मेडिसीन की उपलब्धता,अस्पतालों में बेड की उपलब्धता सहित संबंधित अन्य मामलों की गहन समीक्षा की गयी। इस क्रम में प्रभारी मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये। विश्वान भवन में आयोजित वर्चुअल मीटिंग में एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, सिकटी विधायक विजय मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, अररिया विधायक आबिदुर्रहमान, जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू, अररिया नप के अध्यक्ष रीतेश कुमार राय, डीडीसी मनोज कुमार, सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता सहित अन्य ने भाग लिया।

जिले में 524 ऑक्सीजन सिलिंडर सहित सुविधायुक्त आइसोलेशन का है इंतजाम: सिविल सर्जन
समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन अररिया ने बताया जिले में फिलहाल 524 ऑक्सीजन सिलेंडर व छह बेड वाला आईसीयू सहित फारबिसगंज में सौ बेड क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर व अररिया सदर अस्पताल में 14 बेड क्षमता वाला कोविड केयर सेंटर आवश्यक संसाधनों के साथ संचालित किया जा रहा है। सीएस ने बताया चिकित्सकों व तकनीकी कर्मियों की बहाली की प्रक्रिया जिले में शुरू हो चुकी है।

पंचायतवार सभी परिवारों के बीच मास्क का हो रहा वितरण: किशोर कुमार
मास्क वितरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया जीविका दीदी के माध्यम से तैयार 75000 मास्क का वितरण पंचायत सचिव व संबंधित कार्यपालक सहायक के माध्यम से प्रति परिवार छह मास्क का वितरण किया जा रहा है। प्रभारी पदाधिकारी आपदा पंकज कुमार गुप्ता ने बताया गरीब व असहाय लोगों के लिए अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है।अररिया में केंद्र का संचालन अररिया कॉलेज अररिया व फारबिसगंज में डॉ भीमराव अंबेड़कर आवासीय विद्यालय में किये जाने की जानकारी उन्होंने दी। सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को दो वक्त का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

चुनौती को मात देने के लिये सामूहिक सहयोग की अपील: सांसद
बैठक में स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने तमाम जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को इस मुश्किल घड़ी में एक साथ समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ित लोगों को सभी जरूरी मदद ससमय उपलब्ध कराने की अपील की। साथ ही प्रशासन द्वारा संक्रमण की रोकथाम व पीड़ित मरीजों के इलाज के लिये किये जा रहे प्रयासों का हर स्तर पर जरूरी सहयोग के लिये उन्होंने जनप्रतिनिधियों को प्रेरित व प्रोत्साहित किया। प्रभारी मंत्री ने तमाम संबंधित अधिकारियों को ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों के निवर्हन के लिये प्रेरित किया। उन्होंने कहा सामूहिक सहयोग से ही हम इस चुनौतीपूर्ण दौर पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।