Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

बच्चों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की विधायक ने की शुरुआत

पूरे देश में 15 -18 के युवाओ को कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है।

सारण बिहार

छपरा(बिहार)15 से 18वर्ष के किशोरों के लिए कोरोना टीकाकरण का शुभारंभ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता ने किया।

विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना को परास्त करने के लिये जो संकल्प लिया है उसी क्रम में आज एक कदम और बढ़ा गया,आज से पूरे देश के 15 से 18 वर्ष के उम्र के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

हम सबको मिलकर इस मुहिम को शत-प्रतिशत पूरा करना है।आज यहां जिस तरह से बच्चे बच्चियां उत्साह से भाग लेने आए हैं उस तरह हम सभी को भी सहयोग कर लक्ष्य पूरा करना होगा।

लड़के लड़कियां टीका के प्रति जागरूक भी है और उनसे पूछने पर कह रहे है कि कोरोना वैक्सीन लेने से खुद का बचाव तो है ही आस पास के लोगो को भी इस वायरस से बचाव होगा।

इस अवसर पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा,जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, डीआईओ चंदेश्वर सिंह,डीपीएम अरविंद कुमार, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगंज नगर के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद उपस्थित थे।