सोशल मीडिया पर महिला की अश्लील फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
छपरा:फेसबुक पर दोस्ती कर महिला की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाले युवक को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने 4 जून 2025 को साइबर थाना, सारण में लिखित शिकायत दी थी। उसने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती अक्षय सिंह राजपूत से हुई। वह एकारी गांव, थाना एकमा, जिला सारण का रहने वाला है। बातचीत के दौरान ऑडियो और वीडियो कॉल पर संपर्क बढ़ा। इसी दौरान युवक ने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए।

महिला ने अकेले मिलने से इनकार किया तो आरोपी ने फोटो और वीडियो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिए। शिकायत के आधार पर साइबर थाना में कांड संख्या 194/25, दिनांक 4 जून 2025 को बीएनएस की धारा 75, 77, 78, 79, 356(2), 351(3), 351(4) और आईटी एक्ट की धारा 66(ई), 67, 67(ए) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

तकनीकी जांच के बाद आरोपी अक्षय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ एकमा थाना में पहले से चार मामले दर्ज हैं। पहला मामला 14 मई 2021 को कांड संख्या 189/21, धारा 399/402 आईपीसी और 25(1-ई)/26/351 बीएनएस के तहत दर्ज है। दूसरा मामला 12 मई 2021 को कांड संख्या 186/21, धारा 461/379 आईपीसी के तहत है। तीसरा मामला 21 मई 2025 को कांड संख्या 201/25, धारा 76/352/351(2) बीएनएस के तहत दर्ज है। चौथा मामला 23 मई 2025 को कांड संख्या 206/25, धारा 126(2)/115(2)/109/324(4)/351(2)/3(5) बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(i)(r)(s)/3(2)(va) के तहत दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। कार्रवाई में साइबर थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
सारण पुलिस ने महिलाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती न करें। वीडियो या ऑडियो कॉल से बचें। किसी भी साइबर अपराध की सूचना तुरंत साइबर थाना को दें या ‘आवाज दो’ हेल्पलाइन 9031600191 पर संपर्क करें। पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें।