मधुबनी में प्रधानमंत्री के दौरे पर 24 अप्रैल को बदले रहेंगे रूट
मधुबनी:प्रधानमंत्री के 24 अप्रैल को मधुबनी दौरे के चलते कई जिलों में यातायात व्यवस्था बदली जाएगी। दरभंगा से मधुबनी, सहरसा और सुपौल जाने वाले यात्री वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जाएगा।

यात्री बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दरभंगा के दिल्ली मोड़ (NH-27) से केवटी, औंसी, रहिका, जयनगर, तेनुआही बाजार, लदनिया, लौकहा, लौकही, नरहिया (NH-27) होते हुए सुपौल और सहरसा जाएंगी। छोटे वाहन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक सकरी ओवर ब्रिज (NH-27), घरौरा चौक, कोठी मोड़, बिरौल होते हुए सहरसा और सुपौल की ओर भेजे जाएंगे।
सुपौल और सहरसा से दरभंगा, मधुबनी आने वाली बसें सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक नरहिया (NH-27), लौकही, लौकहा, लदनिया, जयनगर, रहिका, औंसी, केवटी होते हुए दिल्ली मोड़ (दरभंगा) NH-27 से गुजरेंगी। छोटे वाहन सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक भपटियाही मोड़, सहरसा, बिरौल, कोठी मोड़, घरौरा चौक, सकरी ओवर ब्रिज (NH-27) होते हुए दरभंगा आएंगे।

आपातकालीन वाहनों का आवागमन बाधित नहीं होगा। संपर्क के लिए डीएसपी ट्रैफिक मधुबनी का नंबर 7260902540 जारी किया गया है।
विभिन्न जिलों के लिए वैकल्पिक मार्ग इस प्रकार तय किए गए हैं:
वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण (मोतीहारी), छपरा (सारण) जिलों से आने वाली बड़ी और मालवाहक गाड़ियां सुबह 6 बजे से शाम 3 बजे तक NH-27 के किनारे टोल प्लाजा या उपयुक्त स्थानों पर रोक दी जाएंगी।
दरभंगा जिले में यदि कोई बड़ी गाड़ी प्रवेश कर जाती है तो उसे कमतौल मोड़ से डाइवर्ट कर कमतौल, बेनीपट्टी, सहारघाट, बासोपट्टी, जयनगर, लौकहा, नरहिया, सुपौल मार्ग पर भेजा जाएगा।
दरभंगा से सुपौल जाने वाली यात्री बसें दिल्ली मोड़ (NH-27) से केवटी, औंसी, रहिका, जयनगर, लौकहा, नरहिया (NH-27) होते हुए जाएंगी। छोटे वाहन सकरी ओवर ब्रिज (NH-27), घरौरा चौक, बेनीपुर, बिरौल होते हुए सहरसा और सुपौल की ओर भेजे जाएंगे।
सहरसा जिले से छोटे वाहन सकरी ओवर ब्रिज (NH-27), बेनीपुर, बिरौल होते हुए बलुआ पुल, सुपौल की ओर जाएंगे।
सुपौल जिले से छोटे वाहन NH-27 के भपटियाही से डाइवर्ट कर SH-56 मार्ग से सहरसा के बलुआ पुल की ओर भेजे जाएंगे।
पूर्णिया जिले से दरभंगा की ओर आने वाली बड़ी गाड़ियां डगरूआ चौक से डाइवर्ट कर बेगूसराय की ओर भेजी जाएंगी।
बिहार में शराब का व्यापार और सेवन पूरी तरह अवैध है। इससे जुड़ी जानकारी टोल फ्री नंबर 15545 या 18003456268 तथा जिला नियंत्रण कक्ष के नंबर 06276-222576 पर दें। पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

