Homeदेशबिहारराजनीति

केन्द्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय का जन्म दिवस मनाया गया

हाजीपुर(वैशाली)समाज के सभी वर्गों के प्रति आस्था रखने वाले हर दिल अजीज केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का 56 वां जन्मदिवस समारोह हाजीपुर नगर के अंबेडकर कॉलोनी के प्रांगण में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम के नेतृत्व में काफी धूमधाम से मनाया गया।जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी कर माननीय मंत्री नित्यानंद राय की लंबी उम्र एवं दीर्घायु होने की कामना की गई।


इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष ललन राम ने माननीय नित्यानंद राय जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माननीय केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आदरणीय नित्यानंद राय जी हमेशा स्वच्छकार समाज के हितेषी रहे हैं।

जब वह हाजीपुर के विधायक थे तब से सफाई कर्मियों के मोहल्ला अंबेडकर कॉलोनी में हर दुख सुख एवं आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेते थे तथा समाज के अंदर भाईचारा का संदेश हमेशा देते रहे हैं।

हाल के दिनों में भी मंत्री जी के द्वारा बिहार के अंदर सफाई मजदूरों के हक अधिकार एवं आर्थिक पिछड़ेपन एवं सामाजिक उत्थान को लेकर अपने द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए बिहार के अंदर केंद्र सरकार के राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के तर्ज पर बिहार में भी सफाई कर्मचारी आयोग के गठन के लिए बिहार सरकार को पत्र लिखकर मंत्री के द्वारा पहल किया गया जो काफी सराहनीय पहल है।श्री राम ने कहा कि इतना ही नहीं दिव्यांगों और दलित बच्चियों को गोद लेकर उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रयासरत केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के प्रयास काफी सराहनीय रहा है।उनके जन्म दिवस के अवसर पर उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु होने की कामना करते हैं।इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष सुनील, प्रदेश सचिव अरुण कुमार राम,रविदास,सुरेंद्र राम,रॉकी कुमार साहिल कुमार साजन सत्यदेव, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता सागर सत्यदेव,अमित कुमार,सूर्या सत्यदेव,सुधीर कुमार आदि समेत अनेकों लोगों ने श्री राय के जन्मदिन की हार्दिक बधाई दिया।