शिक्षक सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं हुए है
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य जयराम प्रसाद के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्त शिक्षक को पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर विदाई दी। प्रधानाध्यापक पीयूष गुप्ता ने कहा कि विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।राजू यादव ने कहा शिक्षक सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं हुए। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उन्होंने ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं।सेवानिवृत्त होने के बाद भी समाज के बच्चों से जुड़े रहते हैं। इस मौके पर सुभाष राय,कालीचरण प्रजापति, रीता कुमारी,रचना श्रीवास्तव,विश्राम यादव,सियाराम प्रसाद,कृति कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।