Homeदेशबिहार

सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

हाथी घोड़े ऊंट बैंड बाजा सहित कलश यात्रा में 5101 कन्याएं शामिल हुई

महाराजगंज(सीवान)अनुमंडल मुख्यालय स्थित दुर्गा चौक नखास पर नवनिर्मित काली मंदिर व मां दुर्गा के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलब्ध में सोमवार को सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर 5101 कन्याओं ने कलश यात्रा में शामिल हुई।

कलश यात्रा में शामिल कन्याएं

कलश यात्रा में हाथी,घोड़े, ऊट बैड बाजा,डीजे व झंडा के साथ महायज्ञ स्थल पत्रकार नगर से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्री पोखरा पहुंचा जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर जलभराई कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वहां से कलश यात्रा प्रारंभ होकर नखास चौक, पुरानी बाजार, शहीद चौक, नया बाजार, बाटा मोड़, सिहौता बाजार, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, होते हुए यज्ञ स्थल पहुंच कर कलश यात्रा समाप्त हो गयी।

कलश यात्रा का अगुआई श्री बाला जी मठ के मठाधीश श्री श्री 108 श्री बद्री नारायण दास, श्रीधाम वृदावन से आयी सुप्रसिद्ध देवी भागवत कथा वाचिका सत्याचार्य जी एवं यज्ञ के आचार्य रासबिहारी उपाध्याय द्वारा की गयी। कलश यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ट्रैफिक व्यवस्था पर नियंत्रण बनाते हुए बड़े वाहनों को शहर में प्रवेश के पूर्व सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करा दिया था। शहर के आम नागरिकों ने जल भरने के लिए निकली कन्याओं को कई जगहों पर पानी की व्यवस्था किया था।

शहरवासियों के द्वारा कलश यात्रा मार्ग को साफ सुथरा कर दिया गया था। कलश यात्रा भ्रमण के दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं का उत्साह वर्धन किया गया।कलश यात्रा के सफल आयोजन को लेकर शहर के बड़ी संख्या में व्यवसायियों ने भी हिस्सा लिया ताकि कलश यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो।

कलश यात्रा में यज्ञ के यजमान हरिशंकर आशिष, सुरेश कसेरा, पप्पू कुमार श्रीवास्तव अरूण चौधरी और प्रशांत कुमार सिंह सपत्नी पूजा अर्चना कर यज्ञ स्थल पर सुख शांति, समृद्धि, एवं समस्त क्षेत्रवासियों कि मंगलकामना की। कलश यात्रा में मोहन कुमार पद्माकर, रामबाबू गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता उर्फ लोहा, शक्तिशरण प्रसाद, बलीराम प्रसाद बली, प्रशांत सिंह, मनोज कसेरा, संतोष सोनी, दिलीप सिंह, पवन कुमार गुप्ता,सुधीर कुमार,चंदन कुमार, कुंदन कुमार, लांछन कुमार, टुनटुन चौरसिया, बिरेश पाठक, सूरज ठाकुर, संदीप कुमार, प्रमोद कुमार, श्याम सुंदर जी, विक्की कुमार कसेरा,नीरज कुमार,डेनीस कुमार, अजय कुमार सोनी कन्हैया कुमार, गुड्डू कुमार उर्फ मल्लू,सुनील श्रीवास्तव प्रसाद,नीरज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।