Homeदेशबिहारविविध

नदियों की चौड़ाई बढ़ेगी, चेकडैम बनेंगे, जमीन भी ली जाएगी

छपरा:जिले की नदियों को फिर से जीवित करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिलाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को WAPCOS के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी और बाढ़ प्रमंडल के अभियंता भी शामिल हुए।

बैठक में नदियों की चौड़ाई बढ़ाने, उन्हें फिर से अस्तित्व में लाने और उनसे जुड़ी संरचनाओं को मजबूत करने पर चर्चा हुई। हर अंचल के मौजावार में नदियों की मौजूदा चौड़ाई का आकलन किया गया है।

कुछ नदियों में जहां चौड़ाई पर्याप्त है, वहां तल की सफाई, किनारों को मजबूत करने और पानी रोकने के लिए चेकडैम बनाने की योजना बनेगी। कुछ जगहों पर चौड़ाई बढ़ाने के लिए जमीन अधिग्रहण की जरूरत होगी। इसके लिए चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे परियोजना के क्रियान्वयन में सक्रिय सहयोग दें। ताकि WAPCOS के अधिकारी जल्द काम शुरू कर सकें।